धनबाद, मई 30 -- धनबाद डीसी माधवी मिश्रा के तबादले के बाद लालमणि वृद्धाश्रम और सबलपुर स्थित ओल्ड इज होम में रहनेवाले बुजुर्गों ने गुरुवार को डीसी आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इनके साथ-साथ आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, सह सचिव सुरेंद्र यादव मीडिया प्रभारी विजय सिन्हा भी मौजूद थे। जानकारी देते हुए नौशाद गद्दी ने कहा कि माधवी मिश्रा का वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से बड़ा लगाव था। उनके तबादले की सूचना से सभी मायूस हो गए और मिलने की जिद करने लगे। निवर्तमान डीसी इनलोगों से मिलकर भावुक हो गईं। बताया कि डीसी जब तक रहीं, सभी पर्व इन वृद्धजनों के साथ ही मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...