रुद्रप्रयाग, जून 25 -- जखोली ब्लॉक के निवर्तमान ज्येष्ठ उप प्रमुख नागेन्द्र सिंह पंवार की माता 84 वर्षीय पवित्रा देवी का मंगलवार रात को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर क्षेत्रीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। बुधवार को उनके तीनों सुपुत्र राजेन्द्र पंवार, बीरेंद्र पंवार व निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार ने सूर्यप्रयाग घाट पर चिता को मुखाग्नि दी है। अन्तिम संस्कार में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, प्रधान संघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भंडारी, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख रणबीर गुसाई आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...