नई दिल्ली, जुलाई 30 -- आयात शुल्क को लेकर चल रही खींचतान के बीच भारत का अमेरिका के साथ कारोबार बढ़ा है। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अमेरिका उन 10 देश देशों की सूची में पहले पायदान पर रहा है, जिन्हें भारत से सबसे अधिक वस्तुओं व सेवाओं का निर्यात किया है। जबकि आयात के मामले में अमेरिका रूस के बाद चौथे पायदान पर है। आंकड़े बताते हैं कि साल दर साल भारत का अमेरिका को निर्यात समेत द्विपक्षीय व्यापार बढ़ रहा है लेकिन अब 25 फीसदी आयात शुल्क और जुर्माना लगाए जाने से भारत के निर्यात क्षेत्र को भारी नुकसान होने की आशंका है। आंकड़े बताते हैं कि कैलेंडर वर्ष 2024 में भारत का अमेरिका को निर्यात 79.44 बिलियन डॉलर का रहा, जिसमें वर्ष 2023 के मुकाबले 4.8 फीसदी अधिक रहा। अगर वित्तीय वर्ष 2024 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार की बात कर...