मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। अमेरिका में ट्रंप के टैरिफ के चलते मुरादाबाद के निर्यात कारोबार में बढ़े संकट के बीच शहर की एक्सपोर्ट फर्म से बड़ी संख्या में कामगारों को निकाले जाने के आरोप सामने आया। डिजाइनको एक्सपोर्ट फर्म में कार्यरत रहे कई श्रमिक शुक्रवार को श्रम विभाग के कार्यालय में पहुंचे। उपश्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट से मिलकर उन्होंने अपनी समस्या बताई और मदद की गुहार लगाई। कामगारों ने फर्म के प्रबंधन पर सिर्फ मौखिक सूचना के आधार पर उन्हें काम से निकाले जाने का आरोप लगाया। कुछ कामगारों ने बीस साल से फर्म में लगागार सेवाएं देने की बात कही। उपश्रमायुक्त ने एक्सपोर्ट फर्म के प्रबंधन से जुड़े प्रतिनिधियों को अपने दफ्तर में बुलाया और श्रमिकों की तरफ से लगाए गए आरोपों से अवगत कराकर उनकी समस्या का निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश...