नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- तोक्यो। जापान की अर्थव्यवस्था में जुलाई-सितंबर में सालाना आधार पर 1.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मंत्रिमंडल कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, तिमाही आधार पर जापान का सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी 0.4 प्रतिशत घटा। छह तिमाहियों बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट हालांकि बाजार द्वारा अपेक्षित 0.6 प्रतिशत की गिरावट से कम रही। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर में निर्यात में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई। समीक्षाधीन तिमाही में आयात में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई और निजी खपत में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...