मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। अमेरिका में मुरादाबाद के उत्पादों पर 55 फीसदी का टैरिफ लागू हो जाने के चलते हस्तशिल्प निर्यातकों में बढ़ी मायूसी के बीच प्रदेश सरकार की नई निर्यात पॉलिसी जारी की गई। पॉलिसी में विदेशों व घरेलू मेलों एवं निर्यात प्रदर्शनियों में भाग लेने पर मिलने वाली आर्थिक सहायता बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। मुरादाबाद के निर्यातकों ने फेयर सब्सिडी बढ़ाने को अच्छा और तसल्ली भरा फैसला बताया, लेकिन, टैरिफ से होने वाले नुकसान की भरपाई के नजरिये से इतनी मदद को अभी ऊंट के मुंह में जीरा होने का हवाला दिया। अलबत्ता, निर्यातकों ने कहा कि मौजूदा निराशाजनक हालात में प्रदेश सरकार ने नई पॉलिसी के माध्यम से उन्हें मदद दिए जाने की शुरुआत की है और अब केंद्र सरकार द्वारा मदद के हाथ बढ़ाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। निर्यातकों न...