नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच अब भारत अपना निर्यात बढ़ाने के लिए तमाम विकल्पों पर काम कर रहा है। अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को लेकर अभी चर्चा चल रही है, जिस पर चर्चा के लिए केद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में हैं। इसी बीच भारत अन्य देशों के चल रही व्यापार समझौता वार्ता पर तेजी से काम कर रहा है। इसका का नतीजा है कि अक्टूबर से नवंबर के बीच तीन अहम पक्षों के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा होने जा रहा है। वाणिज्य मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि भारत निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसलिए नए बाजारों की तलाश की जा रही है। साथ ही, कई देशों के साथ मुक्त व द्विपक्षीय व्यापार समझौतों को पूरा करने की तैयारी है। सबसे पहले भारत-यूरोपीय संघ के बीच...