नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी आयात शुल्क लगाए जाने के बाद सरकार निर्यात से जुड़े अन्य विकल्पों को तलाश रही है। सरकार की कोशिश है कि अगर अमेरिका को होने वाले निर्यात में गिरावट आती है तो उसकी भरपाई अन्य देशों के बाजारों से की जाए। इसके लिए सरकार एक नई प्रोत्साहन योजना लाने की तैयारी है। इस योजना के जरिए अमेरिका के अतिरिक्त अन्य देशों में निर्यात को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय द्वारा वाणिज्य और अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर नई योजना को लाने पर विचार कर रहा। इसके लिए आने वाले दिनों में निर्यातकों से जुड़े प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों और अन्य विशेषज्ञों के साथ बैठक भी हो सकती है, जिससे यह समझा जा सके कि भारत के लिए अमेरिका को छोड़कर अन्य किन देशों में निर्यात की बढ़ाने की संभावनाएं है...