संभल, नवम्बर 23 -- बहजोई। किसानों की मेहनत अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी खुशबू बिखेर रही है। जिले के दौलत राइस एंड एग्रो प्रोडक्ट्स ने टील फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, इस्सोपुर टील (शामली) के साथ मिलकर बासमती चावल का निर्यात किया। प्रदेश कृषि निर्यात नीति के तहत क्लस्टर आधारित निर्यात करने पर राज्य सरकार ने एफपीओ को 4 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है, इससे एफपीओ से जुड़े किसानों में उत्साह है। सहायक कृषि विपणन अधिकारी ने बताया कि यह प्रदेश का दूसरा एफपीओ है जिसे निर्यात पर प्रोत्साहन मिला है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 96.9 मीट्रिक टन बासमती चावल दुबई भेजा गया था। कंपनी निदेशक शिवम वार्ष्णेय ने बताया कि टील एफपीओ ने 53.75 हेक्टेयर क्लस्टर के माध्यम से निर्यात किया, जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिला। उन्होंने कहा कि जल्द ही संभल की बास...