मुरादाबाद, मई 26 -- मुरादाबाद। अमेरिका में भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद मुरादाबाद के निर्यातकों में एक्सपोर्ट का कारोबार काफी घट जाने की आशंका को लेकर खलबली मच गई थी। निर्यातक इस अंदेशे के साथ ज्यादा चिंतित हो उठे थे कि इस बार शिपमेंट के पीक सीजन में निर्यात बढ़ने के बजाय घट सकता है, लेकिन, इस मामले में अभी शुरुआती रुझान तसल्ली देने वाला नजर आ रहा है। मुरादाबाद के अंतरदेशीय कंटेनर डिपो पर पीक सीजन के शुरुआती दिनों में औसत से अधिक शिपमेंट दर्ज किया गया है। मुरादाबाद में पंद्रह मई से पंद्रह सितंबर तक की अवधि निर्यात का पीक सीजन मानी जाती है। अंतरदेशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) में कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) के टर्मिनल मैनेजर हरीश यादव ने बताया कि पीक सीजन की शुरुआत रोजाना सौ से अधिक कंटेनर्स के शिपमेंट से हुई है...