फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने ओल्ड फरीदाबाद निवासी एक निर्यातक को शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 21 दिन में पांच करोड़ 56 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली थी। साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान साइबर अपराध थाना सेंट्रल की टीम ने इस मामले में बीड महाराष्ट्र के नालवडी गांव निवासी विजय कुमार और आकाश शिवाजी दारकडवासी निवासी कैलाशनगर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आकाश साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाता था, उसने आरोपी विजय कुमार का बैंक खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवाया था। आरोपियों के बैंक खाते में ठगी की राशि में से 65 लाख रुपये जमा हुए थे। आरोपी विजय कुमार ने बीए की ...