अलीगढ़, सितम्बर 29 -- पिछले दिनों बिगड़े हालात को सुधारने की कवायद इस बार दस दिन नहीं बंद रहेगा नेपाल का कस्टम विभाग हर बार दशहरे पर दस दिन की छुट्टी रहती थी नेपाल में बवाल के बाद व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायद निर्यातकों के पास कस्टम खुले रहने की आई सूचना अगले दस दिनों तक भेजते रहेंगे माल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नेपाल एक्सपोर्ट करने वाले निर्यातकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार निर्यातक दशहरे पर लगातार निर्यात कर सकेंगे। नेपाल में बिगड़े हालात के बाद नेपाल सरकार ने कस्टम को केवल दशहरे वाले दिन बंद करने का फैसला लिया है। पहले दशहरे के मौके पर 10 दिन कस्टम आफिस की छुट्टी होती थी। इस बार अवकाश समाप्त कर दिए गए हैं। गत दिनों नेपाल में बिगड़े हालात को लेकर कस्टम पर अभी भी वाहन खड़े हैं। माल की क्लीयरेंस नहीं हो पा रही है। इसको लेकर अब दशहरे पर...