मुरादाबाद, जून 18 -- शहर के प्रमुख निर्यातक एवं यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी के अध्यक्ष जेपी सिंह को इंडियन फैशन ज्वेलरी एंड एसेसरीज फेयर की रिसेप्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। यह फेयर आगामी 4 जुलाई से ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर आयोजित किया जाएगा। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस फेयर में फैशन एवं कॉस्टयूम ज्वैलरी के उत्पाद एवं एसेसरीज लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। जेपी सिंह को फेयर फेयर रिसेप्शन कमेटी का अध्यक्ष बनने पर हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर नीरज खन्ना समेत शहर के कई प्रमुख निर्यातकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, नजमुल इस्लाम, गगन दुग्गल, रोहित ढल समेत कई निर्यातक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...