भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। कालीन निर्यातक की मौत के बाद उनके बैंक खातों से नौकरों ने रूपया निकाल लिया। इतना ही नहीं, फर्म को भी अपने नाम करा लिया। मृतक के बेटे के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भदोही के आदेश पर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। शहर के 695 बाईपास मार्ग हरियांव निवासी फिरोज असलम अंसारी ने तहरीर में कहा कि वह लंदन, ब्रिटेन में नौकरी करते हैं। जबकि छोटा भाई बाहर नौकरी करता है। माता अनुराधा असलम एवं पिता मो. असलम अंसारी ने हरियांव में जमीन खरीद कर शोरूम, बुनाई केंद्र कार्यालय खोलकर कालीन कारोबार करते थे। जिसमें मैं एवं छोटा भाई रोहिल असलम सहयोग करते थे। दोनों भाई पढ़ने के बाद बाहर नौकरी करने लगे। कहा कि माता की मौत के कुछ ही महीनों बाद पिता की चार मई 2021 को म...