मुरादाबाद, जून 25 -- सर्किट हाउस में बुधवार को हुई बैठक के दौरान शहर के निर्यातकों ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के सामने नगर निगम, प्रदूषण और जीएसटी विभाग को घेरा। ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं एमएचईए के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने नगर निगम पर हाउस और वाटर टैक्स के नाम पर निर्यातकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने भी नगर निगम द्वारा कथित तौर पर निर्यातकों का शोषण एवं उत्पीड़न होने की शिकायत से अपना इत्तेफाक दर्ज कराया। भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...