मुरादाबाद, जुलाई 1 -- ढलाई के कारीगरों के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाकड़ी फाजलपुर में जो फर्नेस फैसिलिटी सेंटर स्थापित किया गया है उसके संचालन को लेकर एक अहम बैठक मंगलवार को कमिश्नरी में आयोजित हुई। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में निर्यातकों ने फर्नेस फैसिलिटी के संचालन से जुड़ी व्यावहारिक कमियों को प्रमुखता से सामने रखकर अपने सुझाव दिए। निर्यातकों ने फर्नेस फैसिलिटी सेंटर के निर्माण की जानकारी मुरादाबाद में उनके किसी एसोसिएशन एवं संस्था को नहीं दिए जाने, इसके लिए आर्टीजनों के बीच कोई सर्वे नहीं होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। ईपीसीएच के नेशनल कन्वीनर अवधेश अग्रवाल ने कहा कि फर्नेस सेंटर में जाकर काम कर पाने से जुड़ी आर्टीजनों की मंशा का पता लगाने के लिए उनके बीच सर्वे कराया जाए। आर्टीजनों को ...