मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। शहर के निर्यातकों ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। मौका लघु उद्योग भारती (एलयूबी) की मुरादाबाद शाखा की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा का था जिसका आयोजन कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर किया गया। एलयूबी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एलयूबी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय गुप्ता जिम्मी, अमित अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष हेमंत जुनेजा, मुरादाबाद इकाई के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, महासचिव रचित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हिमांशु बंसल, सचिन कपूर, मोहित अग्रवाल, आदर्श ओहरी, संदीप भटनागर, गोपाल मेहता, नीरज रस्तोगी, हरीश ढींगरा, नीरज गुप्ता, हिमांशु मेहरा, नितिन गुप्ता, अरविंद शर्मा, शांतनु ...