मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) के तत्वावधान में फरवरी 2026 में आयोजित होने जा रहे स्प्रिंग मेले में हिस्सा लेने के इच्छुक हस्तशिल्प निर्यातकों को इसमें अपने स्टाल की बुकिंग कराने के लिए दी गई समय सीमा अब खत्म हो गई है। ईपीसीएच के मुख्य संयोजक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि स्टाल की बुकिंग कराने के लिए निर्यातकों को निर्धारित धनराशि जमा करने को कहा गया था जिन्होंने 30 नवंबर तक धनराशि जमा करा दी है उनके स्टाल की बुकिंग हो गई है। प्रतिभागी निर्यातकों को स्टालों का आवंटन जनवरी की शुरुआत में किए जाने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...