मुरादाबाद, फरवरी 16 -- अल्यूमिनियम और स्टील उत्पादों पर अमेरिका में 27 फीसदी टैरिफ लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद निर्यात कारोबार प्रभावित होने को लेकर चिंतित हो उठे मुरादाबाद के निर्यातकों में अब ट्रंप-मोदी की मुलाकात से उम्मीदों की लहर दौड़ी है। निर्यातक मान रहे हैं कि ट्रंप और मोदी के बीच कोई समझौता हो गया है, जिसके असर से मुरादाबाद के हस्तशिल्प उत्पादों पर अमेरिका में टैरिफ की दरें मामूली या बहुत ही कम बढ सकती हैं। निर्यातक अजय कुमार पुगला ने बताया कि भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की दृष्टि से देखें तो मौजूदा समय में अमेरिका में टैरिफ की दर तीन से छह फीसदी हैं। ट्रंप ने दूसरे देशों द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाई गई इंपोर्ट ड्यूटी के हिसाब से वहां के उत्पादों पर अमेरिका में टैरिफ लगाए जाने की बात कही थी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत...