नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- - अमेरिका द्वारा आयात शुल्क लगाए जाने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ला रही प्रोत्साहन पैकेज - मंत्रालयों के स्तर पर बातचीत का दौर करीब पूरा, अब अमेरिका के साथ होने वाले बीटीए बैठक के नतीजों का इंतजार नई दिल्ली। विशेष संवाददाता अमेरिका द्वारा आयात शुल्क लगाने जाने के बाद निर्यातकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार प्रोत्साहन योजना (पैकेज) लाने पर विचार कर रही है। इसको लेकर विभिन्न मंत्रालयों के स्तर पर बातचीत चल रही है। अब जल्द ही प्रोत्साहन योजना का ऐलान होना है लेकिन उससे पहले इंतजार आगामी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापर समझौते (बीटीए) से जुड़ी वार्ता का है। वार्ता से जुड़े नतीजों पर प्रोत्साहन योजना तय होगी। विभिन्न मंत्रालय ने निर्यातकों और उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की है। उसके ...