रुद्रपुर, फरवरी 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) के सहयोग से फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (एफआईईओ) तहत रुद्रपुर के एक होटल में गुरुवार को एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया। इसमें केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार बंसल ने कहा कि उत्तराखंड विशेष रूप से कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के निर्यातकों के लिए नई संभावनाओं का केंद्र बन रहा है। केजीसीसीआई अध्यक्ष बंसल ने उत्तराखण्ड में निर्यात के बढ़ते अवसरों और एमएसएमई सेक्टर की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार की नई नीतियों और योजनाओं का लाभ उठाकर राज्य को एक निर्यात हितैषी राज्य बना सकते हैं। विदेश व्यापार के सहायक महानिदेशक हेमन्त कुमार, एमएसएमई हल्द्वानी के सहायक निदेशक सुभाष काण्डपाल, एसोसिएट डायरेक्टर क्रेडलिक्स निशान्त भा...