मुरादाबाद, अगस्त 17 -- भारतीय हस्तशिल्प एवं उपहार मेला (स्प्रिंग फेयर 2026) के 61 वें संस्करण का आयोजन अब फरवरी में होगा। हस्तशिल्प निर्यातकों की तरफ से उठाई गई मांग को देखते हुए आयोजक हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) ने मेले का आयोजन अब फरवरी में कराए जाने का ऐलान कर दिया है। स्प्रिंग मेला इस साल यानि 2025 में अप्रैल के महीने में आयोजित किया गया था। इससे पहले इसका आयोजन मार्च में किया गया था। पूर्व में स्प्रिंग मेला फरवरी में ही आयोजित हो रहा था। दुनिया भर से आने वाले ग्राहकों के लिए फरवरी के महीने में तारीख ज्यादा अनुकूल पड़ने समेत विभिन्न कारणों को गिनाते हुए मुरादाबाद समेत कई शहरों के हस्तशिल्प निर्यातकों ने इसका आयोजन अब फरवरी में ही किए जाने का ऐलान कर दिया है। जिसका स्वागत करते हुए यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी के चेयरमैन जे...