अमरोहा, अगस्त 7 -- निर्यात के मामले में अमरोहा ने ऊंची उड़ान भरी है। प्रदेश में अमरोहा जिला नौवें स्थान पर पहुंच गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले से कुल 2816 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ जो प्रदेश के कुल निर्यात का 1.513 प्रतिशत है। गत वर्ष जिले ने 2404 करोड़ का निर्यात किया था। जबकि इस बार करीब 400 करोड़ का अधिक निर्यात हुआ है। इसका प्रमुख कारण मेटल और वुडन से बने हैंडीक्राफ्ट को भी एक जिला एक उत्पाद के रूप में शामिल करना माना जा रहा है। गत वर्ष अमरोहा जनपद निर्यात के मामले में प्रदेश में 13वें स्थान पर था। बीते वित्तीय वर्ष में 2404 करोड़ का निर्यात हुआ था, जो कि इस बार बढ़कर करीब 400 करोड़ से अधिक हो गया है। अमरोहा से निर्यात किए गए प्रमुख उत्पादों में पायीरिडिन, एंटीबायोटिक्स, आयरन एवं स्टील व वुडेन फर्नीचर शामिल हैं। प्रदेश से एक ...