मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 'हिन्दुस्तान में गुरुवार को 'जंक्शन पर खतरनाक लापरवाही, मानकों की अनदेखी कर निर्माण खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए रेल प्रशासन ने सुरक्षा घेरा के नाम पर खानापूर्ति कर दी है। फुट ओवरब्रिज के निचले छोड़ से लेकर कार्यस्थल तक लोहे के सरिया का घेरा बनाने के साथ ही आगे कॉर्नर पर थोड़े हिस्से में पुराने फटे ग्रीन कवर को लगाकर सुरक्षा के नाम पर रस्म अदायगी कर दी गई है। इसके अलावा गेट नंबर चार से सटे एक कॉर्नर पर विशेष प्लास्टिक के जरिए घेरा बनाकर औपचारिकता पूरी कर दी है। नतीजतन निर्माण स्थल के पास से आवाजाही के दौरान यात्रियों पर खतरा बरकरार है। दरअसल विश्वस्तरीय जंक्शन के निर्माण के क्रम में टिकट काउंटर भवन के बाहरी परिसर में नवनिर्मित पिलर के ऊपर से नीचे तक दिन-रात हो रहे काम के बीच कार्य...