रामगढ़, जून 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी परियोजना में बीएलजी मोड़ से सबस्टेशन के पीछे तक बन रही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही दरकने लगी है। जिससे निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता उजागर हो रही है। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी परियोजना में लगभग 3 करोड़ के टेंडर भैल्यू की लागत से बन रही पीक्यूसी सड़क का निर्माण कार्य अभी चल ही रहा है। लेकिन पहली बारिश में ही घटिया निर्माण के कारण दरकने लगी है। इससे लोगों में नाराजगी है। कर्मियों का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही सड़क का दरकने लगना संबंधित अधिकारी के लापरवाही बरते जाने को दर्शाता है। गिद्दी कॉलोनी के लोगों ने अरगड्डा जीएम से सड़क के जांच किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...