फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- पलवल,संवाददाता। चांदहट थाना अंतर्गत रोडी क्रेशर रेती का कारोबार करने वाले व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सुसाइड नोट में चार व्यक्तियों को उसने अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने उक्त लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। गांव गोपीखेडा निवासी इंद्र ने पुलिस को दी शिकायम में कहा कि उसका भतीजा सुरेंद्र गेलपुर रोड़ पर निर्माण सामग्री बेचने का काम करता था। सोमवार की सुबह उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके भतीजे सुरेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। गंभीर हालत में उसे फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने लिख...