लखनऊ, मार्च 27 -- निगोहां के पुरहरिया में बुधवार को 60 हजार रुपए लेकर निर्माण सामग्री लेने निकले किसान पवन तिवारी का शव पड़ोसी के यहां मिला। वह पड़ोसी के साथ ही खरीदारी करने निकले थे। किसान के पास से रुपए भी गायब हैं। पत्नी ने पड़ोसी पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हार्ट व विसरा सुरक्षित रखा गया है। पुरहिया गांव निवासी संध्या तिवारी के मुताबिक बुधवार को पति किसान पवन तिवारी (40) पड़ोसी के साथ सीमेंट- सरिया लेने बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम तक पवन घर लौटकर नहीं आए। इस बीच पड़ोसी की मां ने घर आकर बताया कि पवन उनके घर पर मृत हालत में पड़े हैं। इसपर वह परिवार वालों के साथ भागकर पड़ोसी के यहां गई। आनन- फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घो...