अलीगढ़, जून 5 -- महंगाई की मार घर बनाना होगा और महंगा, मोरंग, बालू, गिट्टी के दाम बढ़ गए आगामी दिनों में मोरंग, बालू, गिट्टी व सीमेंट के और बढ़ेंगे दाम बरसात की आहट में ही ट्रेडर्स ने घन फुट के हिसाब से दाम बढ़ा दिए युमना व गंगा से अलीगढ़ में आती है बालू, पीछे से बढ़े एक से दो फीसदी रेट अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है। पूर्वी भारत में बारिश जमकर हो रही है। इसका असर सीधे बिल्डिंग निर्माण सामग्री पर देखने को मिल रहा है। नदियों से निकलने वाली मोरंग, बालू व रोड़ी के रेट बढ़ गए हैं। आने वाले दिनों में इनके रेट में और इजाफा होगा। नदियों से बालू व मोरंग निकालने में आने वाली परेशानी के कारण डिमांड के अनुसार आपूर्ति नहीं हो पाती है। इसलिए रेट बढ़ जाते हैं। आने वाले दिनों में लोगों को मकान बनाना और मंहगा पड़ेगा। मो...