गंगापार, दिसम्बर 3 -- गंगा के कटान के चलते पीपे की अधिक जरुरत होने और जिले से यथासमय पीपा और अन्य निर्माण सामग्री न मिल पाने के कारण डेंगुरपुर गंगा घाट के पीपे का पुल एक महीने विलंब से तैयार होने की संभावना विभाग द्वारा व्यक्त की जा रही है। मांडा क्षेत्र को भदोही जनपद के विभिन्न गांवों और पर्यटक स्थल सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए मांडा के डेंगुरपुर गंगा घाट पर 95 पीपे का पुल हर साल 15 नवंबर तक बनकर तैयार हो जाता था। इस बार गंगा के बाढ़ के दौरान मांडा की ओर कटान क्षेत्र बढ़ने के कारण 95 के बजाय 102 पीपे का पुल बनना है, लेकिन सात पीपे और लकड़ी की कमी के चलते इस अस्थायी पीपे के पुल का निर्माण कार्य अधर में पड़ा हुआ है। पुल का निर्माण कार्य हर वर्ष अधिकतम 15 नवंबर तक हो जाता था, लेकिन इस बार अभी तक बीस प्रतिशत काम भी न हो पाने से लोगों में निराशा...