लातेहार, जुलाई 8 -- लातेहार प्रतिनिधि । निर्माण सामग्रियों के दामों में लगातार बेतहाशा वृद्धि होने से विभिन्न निर्माण कार्यों के लाभुक काफी चिंतित-परेशान हैं। यूं तो बालू की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही थी और अब ईंट,छड़,छरी, सीमेंट आदि के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से अपनी योजनाओं को पूरी करने के लिए लाभुकों की बेचैनी काफी बढ़ गई है। इस संबंध में पीएम,अंबेडकर, अबुआ आवास निर्माण से जुड़े जिले के लाभुक विशेश्वर प्रजापति,सरिता देबी,बिनोद परहिया,मनोज सिंह,राजेश राम आदि ने गत जनवरी माह की तुलना में निर्माण सामग्रियों ईंट, सीमेंट,बालू,छड़,छरी आदि के दामों में 40-50 प्रतिशत की वृद्धि होने की बात बताते कहा कि सामग्रियों के दामों के बढ़ने से योजनाओं को पूरी करना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...