नैनीताल, जून 4 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका निर्माण समिति की पहली बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें शहर के विभिन्न वार्डों में सड़कों, नालियों, दीवारों की मरम्मत आदि की समस्या के संबंधित प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। सार्वजनिक निर्माण समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण, सीढ़ियों का निर्माण, क्षतिग्रस्त मार्गों का जीर्णोद्धार, नालियों में जालियां लगाने, नालियों और सीवरों की मरम्मत, सीसी मार्ग के पुनर्निर्माण, रेलिंग लगाने आदि के प्रस्ताव रखे गए। इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। पालिका ने बताया कि बजट आते ही निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य शुरू किए जाएंगे। यहां भगवत रावत, जितेंद्र कुमार पांडे, अंकित चंद्रा, गजाला कमाल, गीता उप्रेती, काजल आर्य, लता दफौटी, शीतल कटियार, रमेश प्र...