सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिनके द्वारा अपने पंजीयन का नवीनीकरण अभी तक नहीं कराया गया है, उनको नवीनीकरण कराने हेतु बोर्ड द्वारा नवीनीकरण अवधि 31 दिसंबर तक बढा दी गई है। सहायक श्रमायुक्त प्रवीण चन्द्र दत्त ने कहा कि ऐसे सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनके द्वारा अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया गया है, वे अपने पंजीकरण का नवीनीकरण किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से 31 दिसम्बर 2025 तक अवश्य करा लें। इसके बाद जिन श्रमिकों का पंजीकरण नवीनीकरण नहीं होगा उनको निष्क्रिय सूची में रखा जायेगा और उनको बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं यथा- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं द...