कुशीनगर, दिसम्बर 16 -- कुशीनगर। श्रम परिवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने जिले के निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर तक अपने पंजीकरण का नवीनीकरण अनिवार्य रूप से करा लें। उन्होंने बताया कि उप्र भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत तथा नवीनीकृत श्रमिकों को ही बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इन योजनाओं में मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन, कन्या विवाह सहायता, अटल आवासीय विद्यालय, गंभीर बीमारी सहायता, मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना शामिल हैं। श्रमिकों को प्रतिवर्ष निर्धारित अंशदान जमा कर नवीनीकरण कराना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिन श्रमिकों का पिछले चार वर्षों से नवीनीकरण या अंशदान लंबित है, वे जन सेवा केंद्र या बोर्ड के पोर्टल के माध्यम से शीघ्र नवीन...