मधेपुरा, जून 22 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पंचायतों में कैंप लगाकर निर्माण श्रमिकों व मनरेगा श्रमिकों के निबंधन का निर्देश दिया गया। डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में शनिवार को डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में श्रम संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यों की जानकारी ली गयी। बिहार भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निबंधित श्रमिकों की समीक्षा की गयी। डीएम ने बोर्ड के अंतर्गत अधिक से अधिक निबंधन के लिए पंचायतों में रोस्टरवार कैंप लगाते हुए निर्माण श्रमिकों में खासकर मनरेगा श्रमिकों के निबंधन का निर्देश दिया। बोर्ड के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन सृजन का निर्देश डीएम ने दिया। इस कार्य में सभी बीडीओ, मनरेगा के कार्यक्...