प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। जिले में निर्माण श्रमिकों को अब सिर छिपाने के लिए परेशान नहीं होना होगा। जिनको घर नहीं है, उनके लिए जल्द ही सराय बनाई जाएगी जहां पर यह श्रमिक रात में ठहर सकेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। प्रदेशभर में तमाम ऐसे श्रमिक हैं जो सड़कों पर रात गुजारते हैं। ऐसे श्रमिकों के लिए अब सराय बनाई जाएगी। श्रम विभाग से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बारे में जानकारी मांगी गई है। साथ ही सर्वे करने के लिए कहा गया है। जहां पर बड़े हॉल वाले कमरे बनाए जा सकें और कुछ छोटे कमरे बनाए जाएंगे। जिसमें यह लोग ठहर सकें। अफसरों का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों में इसके लिए काम शुरू हो गया है। यहां वो श्रमिक रहेंगे जो श्रम विभाग में निर्माण श्रमिक के रूप में चिह्नित हैं। जिले में सात लाख से अधिक हैं न...