कुशीनगर, नवम्बर 6 -- कुशीनगर। श्रम विभाग ने निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों की शादी अनुदान में बढ़ोत्तरी की है। निर्माण श्रमिकों के स्वयं समेत बेटियों की शादी में दस हजार की बृद्धि हुई है। निर्माण श्रमिकों के स्वयं विवाह करने पर 55 हजार से बढकर 65 हजार तथा सामूहिक पुत्री विवाह करने पर 75 हजार से बढकर 85 हजार हो गया है। इससे श्रमिकों को लाभ मिलेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पडरौना अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि श्रम विभाग अन्तर्गत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए कन्या विवाह सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों अथवा पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिक के स्वयं के विवाह पर मिलने वाली सहायता धनराशि 55000 से बढ़ाकर 65000 तथा सामूहिक पुत्री विवाह की स्थिति में यह धनराशि 75000 से ब...