प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- प्रयागराज। प्रदेश में निर्माण श्रमिकों की सहूलियत के लिए अब तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। उनके लिए लेबर हॉस्टल का निर्माण होगा और स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। कार्यस्थल पर एम्बुलेंस की सुविधा होगी, जिससे किसी अनहोनी के समय उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसके लिए श्रम विभाग की टीम अध्ययन के लिए इस वक्त बेंग्लुरु में है। प्रदेश सरकार इस वक्त श्रमिक कल्याण की योजनाओं पर बहुत ध्यान दे रही है। ऐसे में जिले में पांच स्थानों पर श्रमिकों के रहने के लिए हॉस्टल बनाया जाना है। इसके साथ ही तमाम जगह निर्माण इकाइयों में हादसा होने पर श्रमिकों को अस्पताल समय से पहुंचाया जा सके, इसके लिए कार्य स्थल पर एम्बुलेंस व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी। इस व्यवस्था को बेंग्लुरु में लागू किया जा चुका है। वहां पर जो हॉस्टल बनाए गए हैं, उन...