सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सहारनपुर। महंगाई के दौर में निर्माण श्रमिकों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने श्रमिकों की बेटियों के विवाह में दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में बढ़ोतरी की है। अब सामान्य विवाह पर 65 हजार, अंतर्जातीय विवाह पर 75 हजार और सामूहिक विवाह में शामिल होने पर 85 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही विवाह आयोजन के लिए मिलने वाली राशि भी सात हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दी गई है। श्रम विभाग के अनुसार, पहले यह सहायता राशि क्रमशः 55 हजार, 61 हजार और 65 हजार रुपए होती थी। नई दरें लागू होने से जिले के लाखों पंजीकृत निर्माण श्रमिक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। श्रमिक संगठनों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हालांकि महंगाई के मद्देनजर बढ़ोत्तरी कम है लेकिन सरकार ...