बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- निर्माण शुरू, चेवाड़ा में 20 लाख से बनेगा भव्य शिव मंदिर फोटो चेवाड़ा01 - मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ से पहले पूजा अर्चना करते समाजसेवी राजेश कुमार। साथ में थानाध्यक्ष अखिलेश और अन्य पुलिसकर्मी। चेवाड़ा, निज संवाददाता। आमजनों के सहयोग से स्थानीय थाना के पास भव्य शिव मंदिर बनेगा। निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गयी है। इससे पहले वसंत पंचमी के दिन भूमि पूजन हुआ था। मंदिर का निर्माण समाजसेवी राजेश कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है। हर कोई इसमें बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। निर्माण कार्य पर करीब 20 लाख से अधिक खर्च होने का अनुमान है। थाना परिसर में मंदिर का निर्माण होने से पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों का भी काफी सरानीय सहयोग मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...