किशनगंज, जून 24 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सोमवार को सभी तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति की डीएम ने समीक्षा की। बैठक के दौरान भवन निर्माण विभाग, नगर परिषद, विद्युत विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विपणन यार्ड और ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। भवन निर्माण विभाग की समीक्षा में बताया गया कि अवर निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज में आवास और चारदीवारी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं, अवर निबंधन कार्यालय, बहादुरगंज में निर्माण स्थल पर भूमि अतिक्रमण की समस्या सामने आई है। अंचलाधिकारी, बहादुरगंज को अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किया गया है। अतिक्रमण समाप्त होते ही निर्माण कार्य शुर...