फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- सोमवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम परिसर एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया। दो कार्यालय में कर्मचारी गैरहाजिर मिलने पर नाराजगी जताई। वहीं पार्षद कक्ष का वाटर प्यूरीफायर सही कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी जहां शहर में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर जोर दे रही हैं तो नगर निगम कार्यालय की व्यवस्थाओं पर भी नजर रखे हुए हैं। सोमवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम परिसर के साथ में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। मुख्य कार्यालय एवं कार्यालय अधीक्षक कार्यालय कमरा नंबर 13 के रजिस्टर को देखा तो दोनों ही कार्यालयों के एक-एक कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इसे गंभीरता से लेते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश सहायक नगर आयुक्त को दिए। नगर आयुक्त को पार्षद कक्ष में पहुंचने पर वाटर प्यूरीफायर (आरओ) खराब मिला। इसे सही कराने क...