गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी उज्ज्वल मिश्रा ने नगर निगम से अग्निशमन विभाग द्वारा जारी एनओसी को जन सूचना अधिकार के तहत साझा करने की जानकारी मांगी। जनसूचना अधिकारी ने जवाब दिया कि निर्माण विभाग से जो सूचना मांगी गई है वह निर्माण विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। उज्ज्वल मिश्रा मिश्रा ने नजारत से जन सूचना अधिकार के तहत दो बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी। पहली जानकारी मांगी गई कि निगम कार्यालय में लगी लिफ्ट का विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा जारी एनओसी को साझा किया जाए। दूसरी जानकारी थी कि अग्निशमन विभाग द्वारा जारी एनओसी को साझा किया जाए। इस पर नजारत विभाग ने लिफ्ट की एनओसी की कॉपी उपलब्ध करा दी। साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा जारी एनओसी को निर्माण विभाग से प्राप्त करने के लिए कहा गया। दीपक सिरोही

हिंदी हिन्दुस्तान की स...