बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती। विकास खंड बस्ती सदर की ग्राम पंचायत छितही नरसिंह की प्रधान राधिका सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि वह अपनी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कोपिया में इंटरलाकिंग कार्य करा रही थी। कुछ लोग राजनैतिक द्वेष रखते हैं। इंटरलाकिंग निर्माण के दौरान वह लाठी डंडा लेकर पहुंचे और काम करने वालों को दौड़ा लिया। मजदूरों व कारीगरों को खदेड़ने के बाद इंटरलाकिंग को खोद दिया गया। यह कार्य सरकारी धन से हो रहा था। इसके चलते 112 पर फोन किया। पुलिस के आने पर मजदूरों की जान बची। इसका वीडियो और फोटो है। प्रधान राधिका सिंह निवासी कोपवा ने प्रभारी निरीक्षक से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...