मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। भारत नेपाल सीमा रेखा के समानान्तर सैनिक रोड के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमण पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। सीओ आनन्द कुमार, राजस्व पदाधिकारी सकलदेव कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चार अलग अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गयी। कौरैया ग्राम में सड़क पर बनाये गये अवैध ढांचे को ग्रामीणों के कड़े विरोध के बावजूद ध्वस्त कर दिया गया। कुछ अन्य ढांचों को स्वत:हटा लेने के आश्वासन पर ग्रामीणों को पांच दिन की मुहलत दी गयी है। इधर झरोखर व बरोखर ग्रामों में सैनिक रोड निर्माण में बाधक बने संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया। श्रीपुर खास ग्राम में रास्ते पर अवैध अतिक्रमण को दोनों पक्षों के द्वारा स्वेच्छा से हटा लेने की सहमति के बाद उन्हें मुहलत दे दी गयी है। सीओ आन्न्द कुमार ने...