बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- फतेहपुर। निर्माण कार्य में धांधली व अन्य अनियमितताओं की जांच कराने की मांग कर रहे सभासदों ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची तहसीलदार वैशाली अहलावत ने जांच कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। नगर पंचायत के सन्तोष मिश्र, रईस अहमद, अरविन्द कुमार, खुर्शीद आलम, अजय कुमार व सभासद प्रतिनिधि अनुपम वर्मा आदि सभासदों ने एसडीएम के माध्यम से पूर्व में प्रमुख सचिव नगर विकास को 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। जिसमें नाली, नाला निर्माण, स्कूल व आंगनबाडी निर्माण में धांधली तथा वार्डों में मानकविहीन कार्य किये जाने सम्बन्धी आरोप लगाये थे। इसे लेकर सभासदों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। सोमवार को सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू क...