मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने वाले चिह्नित 42 एजेंसियों और संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई की फाइल ग्रामीण कार्य विभाग के पास ही अटकी पड़ी है। इस मुख्यालय ने नाराजगी जताई है। कार्यपालक अभियंता से पूछा गया है कि इनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हो सकी है। इन संवेदकों के नाम को काली सूची में क्यों नहीं डाला जा सका है? मुजफ्फरपुर एक और दो अंतर्गत एक दर्जन संवेदक ऐसे हैं जो निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने के लिए चिह्नित हैं। शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव ने राज्य के विभिन्न प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले भी कई बार संबंधित अभियंताओं से पत्राचार किया गया था, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। जिन संवेदकों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है वे स...