बगहा, जून 15 -- जमुनिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नरकटियागंज से एकडेरवा तक बन रही सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क में धूल और मिट्टी की परत पर ही पिचिंग की जा रही है। करीब 19 करोड़ की लागत से 14.6 किलोमीटर लंबी और 5.50 मीटर चौड़ी इस सड़क के निर्माण में कई जगहों पर मानक से कम चौड़ाई रखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...