पटना, सितम्बर 17 -- नवरात्र का पर्व सिर पर है। नवरात्र से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने निर्माण मजदूरों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार निर्माण मजदूरों को कपड़ा खरीदने के लिए 5000 रुपया देगी। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, 'आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं। यह सुखद संयोग है कि 'बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड' (Bihar Building and other Construction Workers Welfare Board) के तहत श्रमिकों के खाते में...