लखनऊ, अगस्त 24 -- ऐक्टू सम्मेलन लखनऊ, संवाददाता। भाकपा (माले) के राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने राज्य सम्मेलन में कहा कि जब से केंद्र सरकार बनी है श्रमिकों का अस्तित्व बचाना मुश्किल हो गया है। सभी श्रम कानूनों का खात्मा और चार श्रम संहिताओं के जरिए पूरे मजदूर वर्ग पर हमला किया जा रहा है। संविधान में प्राप्त बुनियादी अधिकार छीन लिए गए। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सबसे बड़े हिस्से खासकर निर्माण मजदूरों के कल्याण के लिए बने कानून को धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं। एपी सेन रोड स्थित श्रम सलाहकार परिषद सभागार में ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन संबद्ध ऐक्टू का चौथा राज्य सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में 11 सदस्यीय राज्य कमेटी में कामरेड अमर नाथ राजभर पुनः अध्यक्ष तथा कामरेड मधुसूदन मगन राज्य सचिव चुने गए। सुधाकर यादव ने कहा कि श्रमिकों की विभिन्न...