छपरा, सितम्बर 18 -- मजदूरों ने कहा नवरात्रि के पहले मुख्यमंत्री ने दी खुशियों की सौगात मजदूरों को न केवल आर्थिक सहारा मिली है बल्कि सम्मान व सुरक्षा भी छपरा, नगर प्रतिनिधि। विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रत्येक निबंधित श्रमिकों के खते में पांच हजार रुपये पहुंच गये। सारण के मजदूर गद्गद् हैं। निर्माण मजदूरों के जीवन म्खुशियां भर गयीं तो पर्व पर अपनी लालसा पूरी करने की मजदूरों ने बात कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण सहित प्रदेश के श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया। मजदूरों ने बताया कि योजना से न केवल आर्थिक सहारा मिला है बल्कि सम्मान और सुरक्षा की भावना भी प्रदान होती है। मुख्यमंत्री ने श्रमिक हितों की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाया है उसके लिए श्रमिक समाज आजीवन मुख्यमंत्री का ऋणी रहेगा। बुधवार को निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वस्त्र सहायता योजना...